उत्तराखंड : भीषण गर्मी के बीच मौसम के तेवर नरम होने के आसार ,अगले कुछ घंटों में मिल सकती है राहत

देहरादून। weather alert: उत्तराखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप बरकरार है मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि, कुछ स्थानों पर तेज सतही झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है साथ ही कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति रहने की संभावना है यूं कहें कि आज भी लोगों का धूप की तपिश पीछा नहीं छोड़ेगी। वहीं, तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा।
10 जून के बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ इलाकों में हल्की बारिश की आशंका जताई है। तब तक गर्मी का प्रकोप बरकरार रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती परिसंचरण के उत्तराखंड में सक्रिय होने के कारण 10 जून से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट ले सकता है। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। ऐसे में तापमान में भी कुछ गिरावट आने की उम्मीद है।
- पिछले 29 साल में सबसे गर्म रहा जून का पहला सप्ताह
देहरादून। उत्तराखंड में जून की गर्मी अपने चरम पर है। माह के पहले दिन से ही पारा रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। देहरादून सहित आसपास के इलाकों में जून का पहला सप्ताह बीते 29 साल में सबसे गर्म रहा। इस दौरान पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। साथ ही बारिश भी 100 प्रतिशत कम रही। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में चटख धूप के साथ लू के थपेड़े भी जारी रह सकते हैं। मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं दिन में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी तपिश बरकरार रहेगी।
मौसम के तल्ख तेवर के कारण उत्तराखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। मैदानी इलाकों में लू के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं। इस बीच पारा लगातार सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक अधिक बना हुआ है। जिससे जन-जीवन प्रभावित है। मई के अंत में हुई झमाझम बारिश के बाद जून की शुरुआत से मौसम शुष्क है। दून में जून का पहला हफ्ता बेहद गर्म रहा। बीते 29 साल में यह पहला मौका है कि पूरे सप्ताह पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना रहा। इसमें भी दो दिन तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। बारिश के लिहाज से भी यह एक कीर्तिमान है। पिछले 10 साल में पहली बार जून का पहला सप्ताह सूखा बीता। इस दौरान प्रदेशभर में न के बराबर बारिश हुई।
- गर्मी और लू से कैसे करें बचाव
जब भी आप घर से बाहर जाएं खुद को हाइड्रेटेड रखें, ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं.
अपने साथ पानी की बोतल और छाता जरूर लेकर चलें.
काफी देर तक बाहर धूप और गर्म हवा में घूमने से बचें.
जितनी देर आप गर्म हवा में खुद को एक्सपोज रखेंगे, लू लगने की संभावना उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती है.
शरीर के संपर्क में गर्म हवा जितनी अधिक आएगी, उतनी ही जल्दी आप लू के शिकार होंगे.
- 15 जून से मानसून आने के आसार
दिल्ली। देश के कई राज्यों में गर्मी से बुरा हाल है ऊपर से गर्म हवा लोगों को काफी परेशान कर रही है। लेकिन अब इस झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून से मध्य और उत्तर भारत में मॉनसून आने के आसार हैं और बारिश शुरू होते ही इस गर्मी से राहत मिलेगी।
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजन महापात्रा ने कहा, भविष्यवाणी के मुताबिक 15 जून से बारिश शुरू हो सकती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश होने से धान, मक्का, कपास, सोयाबीन, गन्ना और मूंगफली की फसल बोने में आसानी होगी।
भारत में ज्यादातर कृषि मॉनसून के हिसाब से होती है। पूरे साल की 70 फीसदी बारिश मॉनसून सीजन में ही होती है। मौसम विभाग के मुताबिक असम, सिक्किम, दक्षिणी पश्चिमी बंगाल, तमिलनाडु, मेघालय कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है। वहीं इस बार भी उत्तर भारत के क्षेत्रों में अच्छी बारिश के आसार हैं।
बता दें कि इस समय उत्तर भारत भीषण गर्मी का सामना कर रहा है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को बारिश का इंतजार है। मॉनसून से पहले की बारिश की कमी के चलते फसलों पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है।
देश को गर्मी से राहत देने और प्यास बुझाने वाला वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून धीमे-धीमे बढ़ रहा है। यह बीते छह दिनों से स्थिर था। अभी यह कोंकण से कुछ दूर है। अगले दो दिनों में यह मुंबई पहुंच सकता है। इसके असर से महाराष्ट्र के कई में भारी बारिश होगी और इसका वेग बढ़ा तो मध्य प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों को भी तर कर देगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें