उत्तराखंड- (बड़ा हादसा) सवारियों से भरी टाटा सूमो गहरी खाई में गिरी ,SDRF मौके पर
- रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू , एसडीआरएफ की अन्य टीमें भी घटनास्थल को रवाना
Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है यहां दुमक मार्ग पर एक टाटा सूमो वाहन 500 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गया है वाहन में 12 से 13 लोग सवार बताए जा रहे हैं। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक जनपद नियंत्रण कक्ष चमोली द्वारा SDRF को सूचित कराया गया की दुमक मार्ग पर जोशीमठ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पल्ला जखोल में एक वाहन गिरने की सूचना है।
उक्त सूचना पर सेनानायक SDRF, मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार SDRF पोस्ट जोशीमठ से एक रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक मनमोहन सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई है ।
गाड़ी टाटा सुमो बताई जा रही है जो सड़क से लगभग 500 से 700 मीटर गहरी खाई में गिरी है। गाड़ी ऊपर से दिखाई नहीं दे रही है टीम नीचे जा रही है । स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वाहन में 12 से 13 व्यक्ति सवार हैं ।
SDRF का रेस्क्यू कार्य गतिमान है। SDRF की एक अन्य रेस्क्यू टीम, पोस्ट पांडुकेश्वर से भी घटनास्थल के लिये रवाना है।
- विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें