उत्तराखंड मौसम- मानसून विदाई के बाद अब पहाड़ में बर्फबारी का नजारा , जानिए ठंड कब देगी दस्तक

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद अब एक सप्ताह प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 9 अक्टूबर तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। फिलहाल 9 अक्टूबर तक बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। तेज धूप खिलने से ज्यादातर क्षेत्रों का तापमान सामान्य से अधिक बना रह सकता है। हालांकि, सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की जा सकती है। लोगों को अब जल्द ही बर्फबारी का नजारा भी देखने को मिलेगा। मौसम की धूप -छांव के बीच ज्यादातर जगहों पर सप्ताह भर मौसम साफ रहेगा। अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में गुलाबी ठंडक के प्रदेश में दस्तक देने के आसार हैंUttarakhand Weather Update
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 10 अक्टूबर के बाद पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं।
लगातार हवाओं के रुख परिवर्तन से मौसम में बदलाव आ रहा है। अब जल्द ही पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विज्ञान की मानें तो 15 अक्टूबर के बाद पहाड़ी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही हिमपात का दौर शुरू होने से मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट आने का सिलसिला शुरू होने से ठंड प्रारंभ हो जाएगी। उत्तराखंड में फिलहाल अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री बने रहने की संभावना है। Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें