उत्तराखंड- यहां नदी में नहाते समय मिर्गी दौरा पड़ने से अचानक डूबा युवक , मौत

- नदी में नहाते समय मिर्गी दौरा पड़ने से अचानक डूबा युवक , मौत
रामनगर-गर्जिया मन्दिर मे कोसी नदी मे स्नान करने आये युवक की डूबने से हुई मौत।
आपको बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा पर गर्जिया माता मंदिर और कोसी नदी में नहाने के लिए हजारों की संख्या में श्रृद्धालु पहुंचे।
इस बीच एक व्यक्ति नहाते समय अचानक डूब गया, जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को चन्दौसी निवासी नेतराम (40) पुत्र चिरौंजी लाल परिजनों के साथ गर्जिया मंदिर में माता के दर्शन करने पहुंचा था।
दर्शन के बाद वह सभी कोसी नदी में नहाने लगे। इस बीच अचानक नेतराम नदी में डूब गया। परिजनों ने उसे किसी तरह नदी से बाहर निकाला और टैंपों से रामनगर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के अस्पताल पहुंचने से पहले ही परिजन शव लेकर चंदौसी चले गए। कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों से फोन पर वार्ता की गई। उन्होंने बताया कि नेतराम को कोसी नदी में नहाते हुए मिर्गी का दौरा पड़ा और वह डूब गया था जिससे उसकी मौत हो गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें