उत्तराखंड – अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इन दो भर्ती परीक्षाओं को लेकर जारी की बड़ी अपडेट, देखें
Dehradun News, Uksssc Update: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्याः 49 / उ०अ० से०च०आ०/2023 दिनांक 13.10.2023 द्वारा विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय अर्हता के 229 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है।
उक्त विज्ञापन में बिन्दु संख्या 10 पर इंगित पदनाम क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी (पदकोड-131/834/49/2023) के 33 रिक्त पदों के ऊर्ध्व एवं क्षैतिज आरक्षण की तालिका निम्नवत इंगित है।
व्यायाम प्रशिक्षक लिखित परीक्षा को लेकर अपडेट
देहरादून । आयोग के विज्ञापन संख्या 53/उ०अ० से०च०आ० / 2024 दिनांक 18 जनवरी, 2024 द्वारा विज्ञापित युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग एवं डॉ० आर० एस० टोलिया, उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल के अंतर्गत व्यायाम प्रशिक्षक के कुल 60 रिक्त पदों हेतु प्रस्तावित लिखित प्रतियोगी परीक्षा की तिथि के संबंध में।
आयोग के विज्ञापन संख्याः 53 / उ०अ० से०च0आ0/2024 दिनांक 18 जनवरी, 2024 द्वारा युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग एवं डॉ० आर० एस० टोलिया, उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल के अंतर्गत व्यायाम प्रशिक्षक के कुल 60 रिक्त पदों हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है जिनकी लिखित प्रतियोगी परीक्षा की प्रस्तावित तिथि/माह मार्च, 2024 अंकित है।
तद्नुसार अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि व्यायाम प्रशिक्षक (पदकोड-834/766/53/2024 तथा पदकोड-818/766/53/2024) के कुल 60_रिक्त पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा की निर्धारित तिथि 10 मार्च, 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक राज्य के देहरादून शहर स्थित परीक्षा केन्द्रों में निर्धारित की जाती है। उक्त पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र दिनांक 05.03.2024 से आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in से डॉउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें