उत्तराखंड: सीएम धामी पहुंचे रुड़की ,शहीद जवान सोनित कुमार सैनी को दी श्रद्धांजलि
रुड़की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुवाहाटी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए ग्राम धनौरी, रूङकी निवासी भारतीय सेना के जवान सोनित कुमार सैनी के घर पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक प्रदीप बत्रा एवं सुरेश राठौर ने भी शहीद जवान सोनित कुमार सैनी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि धनौरी निवासी सोनित कुमार (39) पुत्र सुखबीर सिंह भारतीय सेना में जवान थे। 22 सितंबर को गुवाहाटी में सेना का वाहन पलटने से सोनित भी घायल हो गए थे। सोनित को गुवाहाटी स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती किया गया था। 20 दिन भर्ती रहने के बाद 11 अक्तूबर की शाम को उपचार के दौरान सोनित कुमार ने दम तोड़ दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें