उत्तराखंड:SOG ने यहां 50 लाख रुपए की अवैध शराब का जखीरा पकड़ा ,देखें वीडियो
उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से बड़ी खबर,
उधम सिंह नगर जनपद की एसओजी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है, एसओजी टीम ने प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में रुद्रपुर से अवैध शराब व बीयर की लगभग 3 हजार से अधिक पेटी के साथ बरामद की है । इस मामले में एसओजी ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है। एसओजी की कार्यवाही के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पकड़ी गई शराब की कीमत पचास लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। जबकि शराब किसी अन्य प्रदेश की मानी जा रही है, जिससे आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान शराब तस्करी करते हुए एक युवक को 8 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर टीम ने बगवाड़ा स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। जिसमें टीम को गोदाम से बियर व अवैध शराब की करीब 3 हजार से अधिक पेटी बरामद हुई है। बरामद शराब किसी अन्य प्रदेश की बताई जा रही है। वहीं शक है कि पकड़ी गई शराब नकली भी हो सकती है।
फिलहाल गोदाम से अवैध बरामद शराब को एसओजी टीम ने अपने कब्जे में लिया है। साथ ही अग्रिम कार्यवाही भी एसओजी द्वारा की जा रही है। इस मामले में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार जिस गोदाम से शराब बरामद हुई है उसका स्वामी का अनुबंध किसी कंपनी के साथ बीयर के लिए हुआ था। जबकि गोदाम वर्ष 2016 से बंद पड़ा था।वही एसओजी इतनी भारी मात्रा में मिले अवैध शराब के जखीरे के पीछे के शराब माफियाओं तक पहुँचने के लिए अपनी तफ्तीश में जुट चुकी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें