उत्तराखंड: मछली पकड़ने गए युवक की नदी में डूबने से मौत , परिजनों में शोक की लहर

- पुलिस गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव बरामद किया
खटीमा। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा से दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां कामन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक का शव बरामद किया घटना से मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक सबौरा गांव निवासी मनोज सिंह राणा (45) अपने साथियों के साथ कामन नदी में मछली मारने गया था इसी दौरान अचानक गहरे पानी में डूब गया साथियों द्वारा बचाने की कोशिश की गई लेकिन पानी का बहाव तेज होने के चलते वह ओझल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक का शव बरामद किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि मनोज मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन करता था उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें