उत्तराखंड: यहां निर्माणाधीन पुल के मलबे में कई मजदूर दबे , रेस्क्यू जारी
- पुलिस प्रशासन और आपदा टीम रेस्क्यू आपरेशन में जुटी
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग से श्रीनगर को जाने वाले बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा गांव के पास निर्माणाधीन पुल की आज सुबह नौ बजे शटरिंग ढह जाने से मलबे में कई श्रमिक दब गए।
आपदा, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है , इस पुल का निर्माण ऑल वेदर परियोजना के तहत किया जा रहा है आरसीसी कंपनी इसका निर्माण कर रही है करीब 9 लोग इसके निर्माणकार्य में जुटे हुए थे अचानक ही पुल का एक हिस्सा ढह गया।
जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ ने छह मजदूरों को गंभीर हालत में मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अभी दो-तीन और मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें