उत्तराखंड- मौसम का यलो अलर्ट , इन 06 जिलों में बरसात के साथ ओलावृष्टि और हिमपात की संभावना
Dehradun, Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में होली के दिन मौसम खुशनुमा बना हुआ है मौसम विभाग के मुताबिक आज देहरादून सहित छह जिलों मे मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है ,इन जिलों में बरसात, ओलावृष्टि के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाओं के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों के साथ ही मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं आंशिक बादल के साथ ही मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ऐसे में ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में होली का मजा किरकिरा हो सकता है। हालांकि, कल राज्यभर में मौसम साफ रहने का अनुमान है। बुधवार की सुबह से ही देहरादून में कहीं कहीं हल्के बादल छाए हुए हैं। वहीं, अन्य पर्वतीय इलाकों में भी हल्के बादल घिरने लगे हैं।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 8 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के साथ ही देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी की भी संभावना है। गर्जन के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चकमने के मद्देनजर इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राज्य के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। नौ मार्च को राज्यभर में मौसम शुष्क रह सकता है।
तापमान
बुधवार आठ मार्च की सुबह करीब सात बजे देहरादून का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री रहने का अनुमान है। देहरादून में कहीं कहीं हल्के बादल छाए हुए हैं। कल नौ मार्च को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी। 10 मार्च से लेकर 15 मार्च तक देहरादून में अधिकतम तापमान 27 डिग्री से लेकर 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री से लेकर 18 डिग्री तक रहने की संभावना है। Uttarakhand weather Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें