उत्तराखंड मौसम अलर्ट : आज देहरादून सहित इन जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी , रखें सावधानी

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 17 अगस्त तक भारी बरसात का सिलसिला जारी रहने की संभावना है जिसको लेकर कई दौर का ऑरेंज तथा येलो लाइट जारी किया गया है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज सोमवार 14 अगस्त को राज्य के 07 जनपदों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 3 जिलों में स्कूलों की छुट्टी भी घोषित की गई है।
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि, अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट वाले इन 7 जिलों में पहले रेड अलर्ट जारी किया गया था जिसे अब ऑरेंज अलर्ट में तब्दील कर दिया गया है। राज्य के 3 जनपदों चंपावत , पौड़ी गढ़वाल और देहरादून में आज सोमवार को स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। Uttarakhand Weather Update
17 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में 17 अगस्त तक भारी बारिश का दौर रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 14 अगस्त को जहां राज्य के जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है वही 15, 16 और 17 अगस्त को प्रदेश भर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। Uttarakhand Weather Update
158 सड़कें बंद
आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार प्रदेश में 02 राष्ट्रीय और 02 बॉर्डर व 09 राज्य मार्ग सहित कुल 158 सड़कें अवरुद्ध हैं। टिहरी जिले में ऋषिकेश- चम्बा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-94)
कुंजनपुरी के समीप और ऋषिकेश-देवप्रयाग-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 07 (एनएच-58) तोताघाटी, कोडियाला, व्यासी व शिवपुरी के अवरुद्ध हैं। पिथौरागढ़ जिले में दो बॉर्डर मार्ग बाधित हैं। बंद मार्गों को खोलने की कार्रवाई की जा रही है।
आपदा सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि 14 अगस्त तक रेड अलर्ट जारी है। राज्य में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और प्रशासन की अन्य टीम अलर्ट पर है। इसके अलावा दो हेलिकॉप्टर भी लगी है। कहीं भी कोई दिक्कत आती है तो उससे निपटने के लिए टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। Uttarakhand Weather Update

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें