उत्तराखंड मौसम: बदला मौसम ,07 जिलो में तीन दिन बारिश -ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल चुका है , पहाड़ की ऊंची चोटियों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने के साथ ही मौसम में हल्की ठंडक का एहसास होने लगा है। इसी बीच राज्य मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 07 जिलों में तीन दिन गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं शेष जनपदों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के लिए आज 28 फरवरी से दो मार्च तक यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है।
।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 28 फरवरी और 01 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कुछ स्थानों के साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। राज्य के शेष जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
दो मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में इसी तरह का मौसम रह सकता है। शेष इलाकों में भी कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। तीन मार्च को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बारिश और बर्फबारी की संभावना है। शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। uttarakhand weather update

पहाड़ की ऊंची चोटियों में बदला मौसम ,बर्फबारी शुरू
पर्वतीय इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली है। ऊंची चोटियों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। जो कि अगले चार से पांच दिन तक रहने की संभावना है। ऐसे में पर्वतीय जिलों में ऊंची चोटियां बर्फ से ढकने लगी हैं। इस बीच रविवार की दोपहर बाद चमोली जनपद में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। साथ ही निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। जोशीमठ नगर में भी हल्की बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित नीती और माणा घाटियों में बर्फबारी हुई
uttarakhand weather Update



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें