उत्तराखंड मौसम- पहाड़ की ऊंची चोटियों में बूंदाबांदी और बर्फबारी से बढ़ी ठंड , देखें Weather Update

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पहाड़ों की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर प्रारंभ हो गया है। रिमझिम बारिश और हिमपात के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में गिरावट आई है और धीरे-धीरे ठंड बढ़ने शुरू हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक फिलहाल 28 अक्टूबर तक पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज शुष्क बना रहेगा वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बरसात के साथ हिमपात का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। Uttarakhand Weather Update
पहाड़ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप खिल रही है। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। घने बादलों के बीच केदारनाथ में जोरदार हिमपात हुआ।
बदरीनाथ धाम की चोटियों समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई। वहीं, आसपास के निचले इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।
28 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 28 अक्टूबर तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है। देहरादून समेत आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक व न्यूनतम पारा सामान्य से कम रहने के आसार हैं।
उच्च हिमालय में विगत दो तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदल रहा है। दोपहर बाद हल्का हिमपात हो रहा है। हिमपात के चलते मुनस्यारी सहित अन्य ऊंचाई वाले स्थलों पर तापमान में गिरावट आ रही है। मुनस्यारी के ऊंचाई वाले स्थलों पर बीते दो तीन दिनों से मौसम में हल्का बदलाव हो रहा है। मुनस्यारी सहित आसपास के क्षेत्रों में आसमान के बादलों से घिरे रहने और हिमालय की ऊंची चोटियों पर हिमपात हो रहा है।
मुनस्यारी में कड़ाके की ठंड
पिछले 24 घंटे में ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। इस दौरान हिमालय की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। नंदा देवी, नंदा कोट, पंचाचूली जैसी चोटियों पर हिमपात हुआ है। जबकि नागनीधुरा जैसी चोटियों पर अभी हिमपात नहीं होने की सूचना मिली है। मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक पहुंचा है। अधिकतम तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस रहा है।
तापमान
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में फिलहाल तापमान में कोई खास परिवर्तन के आसार नहीं है। प्रदेश में सुबह का औसत तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दोपहर को 26 डिग्री और शाम को 25 डिग्री जबकि रात को 19 डिग्री रहने की संभावना है। Uttarakhand Weather Update




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें