उत्तराखंड मौसम: प्रदेश के इन जनपदों में बारिश के आसार , पढ़िए अगले तीन दिन मौसम पूर्वानुमान
देहरादून। उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है ,मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिन उत्तराखंड में कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। ऐसे में होली के रंगों के बीच बारिश की फुहारें भी भिगो सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। शुक्रवार को भी आमतौर पर मौसम इसी तरह रहने की संभावना है। शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के मजबूत होने की संभावना है। शनिवार को कुमांऊ व गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। कुछ जगहों पर गरज के साथ बौछार भी पड़ सकती है।
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ 20 मार्च तक सक्रिय रहने के आसार हैं।
19 मार्च को रुद्रप्रयाग, चमोली बागेश्वर, पिथौरागढ़ और 20 मार्च को चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में बारिश की संभावनाएं बताई गई है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना है गर्मी को लेकर मौसम विभाग के अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह तक मैदानी इलाकों में 34 से 35 डिग्री तक तापमान जा सकता है, लिहाजा भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं।
विगत दिवस कुमाऊं मंडल में बागेश्वर सबसे अधिक गर्म रहा। अगले दो दिन कुमाऊं मंडल के कुछ जगह बारिश हो सकती है। बाकि अन्य जगह पर आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा।
गौरतलब है कि मौसम में हल्के बदलाव की संभावना बढ़ रही है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें