उत्तराखंड मौसम: बारिश- बर्फबारी का दौर जारी , यहां ओलावृष्टि की भी संभावना , देखें मौसम पूर्वानुमान

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पहाड़ों में फिलहाल बारिश बर्फबारी का दौर जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तराखंड में 21 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक मौसम के तेवर तल्ख रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 21 और 22 जनवरी को उत्तराखंड के पिथौरागढ़, उत्तरकाशी ,चमोली जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 23 से 25 जनवरी तक मैदान से लेकर पहाड़ तक गरज चमक के साथ जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया ।
24 और 25 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है, बर्फबारी भी हो सकती है।
- 24 जनवरी को बारिश बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना ऑरेंज अलर्ट जारी
24 जनवरी के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट के मुताबिक देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग , नैनीताल ,उधम सिंह नगर , हरिद्वार और बागेश्वर जिले में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। वहीं मैदानी इलाकों में आंधी और ओलावृष्टि के साथ भारी बरसात भी हो सकती है जबकि 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है।
- पहाड़ों में भारी बर्फबारी, सफेद चादर से ढकी वादियां
देहरादून। उत्तराखंड की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं। बर्फ से ढकी ये वादियां चांदी की तरह चमक रही हैं जिन्हें देख दूसरे राज्यों से उत्तराखंड पहुंचे पर्यटक खुशी से खिल गए। मसूरी और धनोल्टी में इस साल की दूसरी बर्फबारी हुई। मसूरी में गुरुवार देर रात बारिश भी हुई। जिसके बाद चार दुकान और लाल टिब्बा में मौसम का दूसरा हिमपात हुआ। समीपवर्ती धनोल्टी, बुरांशखंडा, सुरकंडा और नागटिब्बा में भी हिमपात हुआ है।
वहीं ताजा बर्फबारी के बाद अब शनिवार को वीकेंड होने चलते पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। जिससे व्यापारी भी काफी खुश है। शुक्रवार को चारधाम में भी बर्फबारी हुई। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फबारी हुई। केदारनाथ में चौथे दिन शुक्रवार को भी बर्फबारी हुई है। इधर जोशीमठ में शुक्रवार सुबह 4 बजे से ही जमकर बर्फबारी हो रही हैं इस बर्फबारी से वहां की परेशान जनता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं बड़ी संख्या में लोग राहत शिविरो में हैं सुबह से हो रही है बर्फबारी, नगर के सुनील,परसारी,नोग, डांडो, अपर बाजार, सहित पैंका,रविग्राम,मनोटी, लामारी, गांव में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।
पिंडर घाटी के ऊंचे बुग्यालों एवं चोटियों में इस साल की पहली बर्फबारी होने एवं घाटी क्षेत्रों में लंबें समय बाद बारिश होने के कारण जहां एक ओर ठंड बढ़ गई हैं। वही लंबे समय बाद बर्फबारी एवं बारिश होने के चलते किसानों एवं आम लोगों ने राहत की सांस ली हैं।
पिंडर घाटी के ऊंचे बुग्यालों में भारी हिमपात
शुक्रवार की तड़के दो बजे से पिंडर घाटी के आली, वेदनी, बगजी, नवाली ,डुंगिया, आईजन टाप के बुग्यालों के साथ ही थराली ब्लाक के रूईसाण, रतगांव, कुनीपार्था, देवाल के वांण, कुलिंग, दिदिना, लोहाजंग,घेस, हिमनी, बलाण, झलिया रामपुर, तोर्ती, सौरीगाड़, मानमती आदि गांवों की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई जोकि सुबह तक जारी रही। uttarakhand weather update



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें