उत्तराखंड मौसम: राज्य के इन जनपदों में बारिश की संभावना , पढ़िए मौसम का ताजा हाल
देहरादून। weather alert: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में करवट लेगा मौसम।
तपती और भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तराखंड वासियों के लिए आज से मौसम थोड़ा राहत दे सकता है क्योंकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अगले 4 दिन बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को भी पर्वतीय इलाकों में बारिश हुई है।
आज मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कुछ पर्वतीय जनपदों में वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के द्वारा जारी मौसम बुलेटिन में पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात गर्जन के साथ बरसात होने की संभावना है । उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल एवं चंपावत जनपदों में हल्की बारिश की संभावना है। तथा राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा राज्य के कुछ स्थानों में दिन के समय तेज सतही झोकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 12 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर ,पिथौरागढ़, नैनीताल ,चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की, हल्की तथा शेष राज्यों के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा वही 13 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ ,जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं तथा अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा झोकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा 14 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा तथा जनपदों के शेष क्षेत्र शुष्क रहेंगे।
- 16 जून से शुरू होंगी प्री मानसून की गतिविधियां
भीषण गर्मी व लू की मार झेल रहे उत्तर-पश्चिम भारत को आगामी 16 जून के बाद राहत मिल सकती है। मौसम विशेषज्ञों का दावा है कि अगले सप्ताह से प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू होंगी।
इसका असर पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। इस कड़ी में लू की मार झेल रहे हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड ,पंजाब, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश से राहत मिलने की संभावना है।
स्काईमेट वेदर के प्रमुख मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने कहा कि उत्तर पश्चिमी भारत में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है। हालांकि, राहत की बात यह है कि आगामी 16 जून से मौसम करवट लेगा। पहाड़ों से टर्फ मैदानी इलाकों की ओर हो जाएगी। वहीं, हवा की दिशा बदलकर पूर्वी हो जाएगी। हवा में नमी का स्तर अधिक होने की वजह से प्री-मानसून गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे हल्की बारिश से पारा नीचे आएगा। पलावत ने कहा कि इन दिनों हरियाणा और पंजाब के ऊपर चक्रवाती स्थिति बन रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें