उत्तराखंड मौसम: पहाड़ से मैदान तक भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट , देखें Weather Update
Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश की संभावना है मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के सभी जनपदों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश और कुछ स्थानों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह भी दी है। uttarakhand weather update
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार 17 जुलाई को प्रदेशभर के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है। कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश हो सकती है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि, मंगलवार के लिए भी पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य सभी जिलों में 18 जुलाई को बारिश का यलो अलर्ट है। uttarakhand weather update
हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज का गेट टूटा ,हाई अलर्ट जारी
हरिद्वार। गंगा के बढ़े जल स्तर के बीच रविवार को हरिद्वार के भीमगोडा बैराज का एक गेट टूट गया है। जिससे डाउनस्ट्रीम में तेजी से पानी तेजी से पानी बह रहा है। आज टिहरी बांध से गंगा नदी में जल छोड़ा गया और उधर गढ़वाल के श्रीनगर अलकनंदा बैराज से भी आज पानी छोड़ा गया है। जिसके चलते हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर गंगा चेतावनी के निशान पर बह रही है।
ऐसे में भीमगोडा बैराज का गेट नंबर 10 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बाहर आ गया है। बरसात के सीजन में अक्सर गंगा नदी उफान पर रहती है, ऐसे में यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है। हालांकि विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि बैराज का ये क्षतिग्रस्त गेट पहले से ही बदले जाने की प्लानिंग थी और इसके टूट जाने से किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है।
आपको बता दें कि गंगा का जलस्तर बढ़ने और बैराज का गेट टूटने के बाद गंगा तटीय क्षेत्रों में लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। भीमगोड़ा बैराज में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, गंगा खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने हरिद्वार के गंगा किनारे के घाटों में स्थित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया है, साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई है। uttarakhand weather update
राज्य में 286 सड़कें बंद
प्रदेश में बारिश के कारण ग्रामीण सड़कों पर सबसे अधिक मार पड़ रही है। बीते दिन बंद 306 ग्रामीण (सिविल और पीएमजीएसवाई) सड़कों में से मात्र 47 ही खुल पाईं। इस तरह से 259 सड़कें अब भी बंद हैं। जबकि 17 राज्य मार्गों सहित प्रदेश में कुल 286 सड़कों को खुलने का इंतजार है।
बीते 24 घंटे में कुल 72 सड़कें बंद हुई हैं, जबकि 263 सड़कें एक दिन पहले से बंद थीं। कुल 335 बंद सड़कों में से रविवार को मात्र 49 सड़कों को खोला जा सका। रविवार शाम समाचार लिखे जाने तक 286 सड़कें बंद थीं। प्रमुख अभियंता लोनिवि दीपक यादव ने बताया कि सड़कों को खाेलने के लिए 245 जेसीबी, पोकलेन, चेन डोजर आदि मशीनों को लगाया गया है। बंद सड़कों में 17 स्टेट हाईवे, पांच मुख्य जिला मार्ग, पांच जिला मार्ग, 134 ग्रामीण सड़कें और 125 पीएमजीएसवाई की सड़कें शामिल हैं। uttarakhand weather update
श्रीनगर डैम में पानी छोड़ने पर तीन जनपदों में अलर्ट
पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, देहरादून एवं हरिद्वार को पत्र प्रेषित करते हए चेतावनी जारी की गई है कि 16, जुलाई, 2023 को वर्षा के कारण अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण श्रीनगर डैम से पानी छोड़ने के दृष्टिगत सावधानी बरती जाए। मै० जीवीके पॉवर श्रीनगर गढ़वाल के सीनियर मैनेजर श्री शाहिद शेख द्वारा दूरभाष पर प्राप्त सूचना के अनुसार अलकनंदा नदी का जल स्तर चेतावनी स्तर से ऊपर प्रवाहित होने के कारण। उपरोक्त डैम से प्रातः 8:30 बजे लगभग 2000-3000 क्यूमेक्स पानी डाउन स्ट्रीम में छोडा गया है।
अतः इसके दृष्टिगत अपने जनपद में आम जनमानस के बचाव हेतु समस्त ईकाइयों को सक्रिय करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
2-
समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC / राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नं० 0135-2710334, 2664317, टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।
समस्त सम्बंधित विभागों को जानकारी दे दी गयी है। uttarakhand weather update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें