उत्तराखंड- मौसम का ऑरेंज अलर्ट , भारी बरसात के चलते आज 5 जिलों में स्कूल बंद

देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के साथ ही उच्च हिमालयों क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में ठंड का आगाज हो गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले तीन-चार दिन मानसून एक्टिव रहेगा।
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों तथा उससे लगे हुए गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के गढ़वाल मंडल के शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना तथा राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आज राज्य के चंपावत ,पिथौरागढ़ और पौड़ी नैनीताल जिले के समस्त स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है वही बागेश्वर जिले के तहसील कपकोट/ उप तहसील शामा अंतर्गत स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है।

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी , निचले इलाकों में बढ़ी ठंड
पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। जिसके चलते निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। जिले के व्यास वैली स्थित ओम पर्वत, आदि कैलाश के साथ ही नाबी और कुटी गाँवो में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। वही पंचाचूली , राजरंभा, हँसलिंग की चोटियों पर भी हिमपात हुआ है।
चीन सीमा पर दारमा घाटी में 17500 फीट की ऊंचाई पर स्थित अंतिम चौकी दावे और व्यास घाटी की अंतिम चौकी ज्योलीकांग, लिपुलेख, नाभीढांग में शुक्रवार को इस सीजन के चौथी बर्फबारी हुई है। चोटियों पर एक फीट बर्फ जबकि गांवों में तीन से चार इंच बर्फ गिरी है। बर्फबारी और बारिश होने से लोग दो दिन से घरों में दुबके हैं। दावे में माइनस एक डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। बर्फबारी में भी अग्रिम चौकियों में तैनात सुरक्षा बलों के जवान मुस्तैदी से सीमा की सुरक्षा में जुटे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें