उत्तराखंड मौसम- पहाड़ में बरसात के साथ हिमपात जारी , रात को यहां मौसम का अलर्ट , Video

Dehradun Uttarakhand Weather Update: मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बरसात के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज रात राज्य के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत ,रुद्रप्रयाग , उत्तरकाशी , नैनीताल ,चमोली, बागेश्वर आदि जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी भी हो सकती है।
वहीं चारधाम समेत धनोल्टी, चकराता व मसूरी की ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई है। चारधाम समेत तमाम ऊंची चोटियों पर रविवार दोपहर बाद हिमपात शुरू हुआ। जो सोमवार तक जारी रहा। निचले हिस्सों में रविवार की शाम से वर्षा हो रही है।
उत्तरकाशी में गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल, दयारा बुग्याल डोडीताल क्षेत्र में रविवार रात को हिमपात हुआ। उच्च हिमालय क्षेत्र में रुक रुक कर हिमपात की सूचना है। बागेश्वर के पिंडारी, फुरकिया, द्वाली में हिमकण गिरने की सूचना है।
- नैनीताल में बारिश के साथ गिरे हिमकण
सरोवर नगरी नैनीताल में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा बरसात के साथ हिमकण गिरने से ठिठरन बढ़ गई। फिलहाल स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी बर्फबारी की आस लगाए हुए है मौसम का मिजाज देखकर उम्मीद जताई रही है कि आज रात को सरोवर नगरी में हिमपात हो सकता है।
- आज इन जनपदों में बारिश बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 30 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना का ओरेंज अलर्ट है। वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने, तेज बौछार पड़ने का यलो अलर्ट जारी है। 30 जनवरी को राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्य्म बारिश होगी। 2200 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
- 31 जनवरी से 3 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 31 जनवरी से 3 फरवरी तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है । हालांकि मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं कोहरे का प्रकोप रहेगा।

Uttarakhand Weather Update

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें