उत्तराखंड मौसम: राज्य के इन जनपदों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून (weather alert): मौसम विभाग ने आज राज्य के 5 जनपदों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
उत्तराखंड राज्य के चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग तथा देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि शेष जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
इसके अलावा उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जारी की है।

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 11 अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कई क्षेत्रों में तेज बौछार के साथ देहरादून, उत्तरकाशी जनपदों के अनेक स्थानों व शेष पर्वतीय क्षेत्र में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है तथा राज्य के मैदानी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना बन रही है।
मौसम विभाग ने 12 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बताई है तथा राज्य के मैदानी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की वर्षा गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है वहीं 13 अगस्त को राज्य के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ मैदानी क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा एवं गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें