उत्तराखंड मौसम: इन जनपदों में भारी बारिश का तत्कालिक अलर्ट जारी

देहरादून। भारत मौसम विज्ञान केन्द्र ने उत्तराखंड के लिए तीन घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी कर 6 जनपदों में गरज चमक के साथ कहीं कही भारी बारिश की संभावना जताते हुए यल़ो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज दोपहर 2:00 बजे जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के देहरादून ,नैनीताल ,उधम सिंह नगर ,टिहरी ,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं गरज चमक के साथ तेज बौछार आशंका है। इसके अलावा उत्तरकाशी ,टिहरी ,देहरादून ,नैनीताल ,बागेश्वर , अल्मोड़ा समेत कई जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।

इधर मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून ने आज राज्य के उधम सिंह नगर , देहरादून ,नैनीताल ,बागेश्वर ,पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कही कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़क, राजमार्गों में अवरोध, कटाव, कहीं कहीं नदी नालों के जल स्तर पर वृद्धि की आशंका जताई गई है। लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें