उत्तराखंड मौसम: राज्य के इन जनपदों में 6 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

देहरादून(Weather Alert) : उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम पल-पल करवट बदल रहा है। आज शाम 5:30 बजे मौसम विभाग देहरादून ने ताजा मौसम अपडेट जारी कर अगले पांच दिन राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें 5 और 6 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 2 जुलाई को राज्य के देहरादून , नैनीताल ,चंपावत ,बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
तथा 3 जुलाई को देहरादून ,नैनीताल ,चंपावत ,बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक आगामी 4 जुलाई को राज्य के कुछ पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

जबकि 5 और 6 जुलाई को देहरादून ,टिहरी ,पौड़ी ,नैनीताल ,चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है तथा सतर्क रहने की सलाह दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें