उत्तराखंड मौसम: आज इन जनपदों में भारी बारिश का येलो अलर्ट , इस जिले में छुट्टी घोषित

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की एक्टिविटी तेज बनी हुई है पहाड़ से मैदान तक बादल जमकर बरस रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के देहरादून समेत पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के देहरादून पौड़ी उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने और हल्की वर्षा की संभावना है। देहरादून जिलाधिकारी द्वारा भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए आज स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। इधर भारी बारिश के चलते भवाली- अल्मोड़ा हाईवे खैरना छड़ा के पास बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया है जिसकी जानकारी नैनीताल पुलिस द्वारा जारी की गई है। इधर चंपावत प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 09 यातायात के लिए खोल दिया गया है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 27 सितंबर से उत्तराखंड राज्य में मानसून की गतिविधियां कम होने के आसार हैं हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

देहरादून जिले में आज स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी
देहरादून। देहरादून जिले में 26 तारीख यानी आज स्कूलों की छुट्टी रहेगी। डीएम के आदेश के तहत भारी वर्षा के चलते सोमवार को छुट्टी का आदेश जारी किया गया है।
देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसमें लिखा गया है,
समस्त प्रधानाचार्य राoइoकाo राoउoमाoवि0,राo प्राo विo,रा0 जूनियर, अशासकीय शासकीय विदयालय (जूनियर /माध्यमिक )/ निजी विदयालय / आंगनवाडी केंद्र/मदरसे को अवगत कराना है, कि जैसा की आप विज्ञ है कि कल दिनांक 26-09-2022 को महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य पर विदयालय पूर्व से ही बंद हैं .. साथ ही ज़िला अधिकारी देहरादून द्वारा मुझे यह कहने के निर्देश प्राप्त हुए है कि भारी वर्षा एवं छात्र छात्राओ के सुरक्षा के दृष्टिगत भी दिनांक 26-09-2022 को समस्त शिक्षण संस्थान, शासकीय, आशस्कीय निजी विदयालय, पूर्णतः बंद रहेंगे.. अतः उक्त के क्रम में संबंधित संस्थाध्यक्षो को निर्देशित किया जाता है की उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन करना सुनिश्चित करे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें