उत्तराखंड मौसम: जमकर बरस रहे बदरा , अगले 48 घंटे झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक कई इलाकों में जमकर बदरा बरस रहे हैं । मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में अगले 48 घंटे मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 1 और 2 जून को राज्य के जनपदों में गरज चमक के साथ झोंकेदार हवाएं चलने, बारिश तेज ओलावृष्टि और कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। uttarakhand weather update
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज और कल यानी 1 और 2 जून को भी राज्य में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश ओलावृष्टि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिरने की संभावना भी है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है तथा ऐतिहात बरतने की सलाह दी गई है। uttarakhand weather update
भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बीते दो दिन से बिगड़ा हुआ है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार सुबह से ही देहरादून सहित कई जिलों में झोंकेदार हवा के साथ बारिश हो रही हैं। विभाग ने कई जिलों में 2 जून तक यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक दो जून तक प्रदेश में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। हवा की रफ्तार 40- 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश, बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
वहीं देहरादून और मसूरी में हुई बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आई है। मंगलवार को हुई बारिश ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जहां विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है। विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटे मौसम बिगड़ने से ओलावृष्टि और बारिश के साथ ही बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में भेड़ पालकों के साथ सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।
वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है।वह अपनी यात्रा को कुछ देर रूक – रूक कर करें । सुरक्षित एवं पक्के मकानों में शरण लें , पेड़ के नीचे शरण ना लें । एडवेंचर एक्टिविटी करने से बचें और किसी भी प्रकार का जोखिम न उठायें । मौसम पूर्वानुमान चेक करते रहें । आज में भारी बरसात और भूस्खलन के चलते 15 जून तक केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है तथा जो यात्रा हो रही है उन्हें बड़े सुरक्षित ढंग से संचालित किया जा रहा है uttarakhand weather update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें