उत्तराखंड मौसम- 27 जुलाई तक भारी बारिश का यलो अलर्ट , देखें अपने जनपद का हाल

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है। प्रदेशभर में 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दोनों दिन पूरे प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 25 जुलाई को कुमाऊं के सभी जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वही 26 और 27 जुलाई को प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश की संभावना के दृष्टिगत कई दौर का यलो अलर्ट जारी किया गया
uttarakhand weather update
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 27 जुलाई तक उत्तराखंड राज्य के जनपदों में बारिश का दौर जारी रहेगा। 23 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक अगले पांच दिन प्रदेश के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है वहीं कुछ स्थानों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इस दौरान लोगों से विशेष एहतियात बरतने की अपील की गई है। uttarakhand weather update

वहीं, बीते 24 घंटों में बागेश्वर में सबसे अधिक 44.1 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 800 फीसदी अधिक है। दूसरे नंबर पर चमोली में 61.1 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 523 प्रतिशत ज्यादा है। जबकि, प्रदेशभर में 41.1 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 196 फीसदी अधिक है। uttarakhand weather update
उत्तरकाशी जिले के मोरी नदी का बढ़ रहा जलस्तर, हाई अलर्ट जारी
देहरादून। भारी बरसात को देखते हुए उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने उत्तरकाशी के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर वर्षा के कारण टोंस नदी मोरी के जलस्तर में हो रही वृद्धि की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने को लेकर पत्र लिखा है। ड्यूटी ऑफिसर प्रदीप कुमार शुक्ल उप सचिव राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने उत्तरकाशी के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर प्रत्येक आवागमन में नियंत्रण बरतने के साथ कहा है कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष सिंचाई विभाग देहरादून से प्राप्त दैनिक जल स्तर एवं पूर्वानुमान के अनुसार 23 जुलाई के क्रम में टोंस नदी मोरी के जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर प्रभाहित हो रहा है इसलिए बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है। uttarakhand weather update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें