उत्तराखंड: यहां चाचा- भतीजी नदी में डूबे ,SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी , Video

Phori Garhwal News: पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां सिरासू पुल के पास एक लड़की व एक युवक गंगा नदी में डूब गए हैं दोनों चाचा भतीजी बताए जा रहे हैं सूचना पर पहुंची एसटीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है जो देर रात तक जारी रहा।
पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में सिरासू पुल के पास गुरुवार को 2 लोगों के गंगा नदी में डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है, अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है , डूबने वालों में एक युवक और एक युवती है दोनों चाचा भतीजी बताई जा रहे हैं दोनों कुलानी कोटा यमकेश्वर ब्लॉक के रहने वाले हैं, एसडीआरएफ डीप डाइवर्स द्वारा सर्च अभियान चलाया गया है।
घटनाक्रम के मुताबिक 30 मार्च 2023 को थाना लक्ष्मणझूला द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि गूलर क्षेत्र में सिरासु पूल के पास एक युवक व एक लड़की गंगा नदी में डूब गए है जिनकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणो के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त युवक व लड़की चाचा भतीजी थे, जोकि आवश्यक सामान लेने गूलर बाजार आये हुए थे, नदी किनारे उनके चप्पल व बैग मिलने पर उनके नदी में डूबने की आशंका पर जिला पुलिस को सूचित किया गया था।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर गहन सर्चिंग की जा रही है साथ ही SDRF के डीप डाइवर्स द्वारा संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग द्वारा भी की जा रही है। लापता का विवरण मनीष, उम्र- 24 वर्ष , शिवानी, 12 वर्ष
उपरोक्त दोनों कुलान्नी कोटा, यमकेश्वर ब्लॉक, जनपद पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले है। phori Garhwal News



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें