उत्तराखंड- एसडीआरएफ ने दिया मानवता का परिचय , खोया पर्स लौटाया

देहरादून। एसडीआरएफ जवान ने मानवता का परिचय देते हुए लौटाया खोया पर्स।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक आज दिनाँक 20/11/22 को एसडीआरएफ डीप डाइविंग के जवान कांस्टेबल पंकज सिंह को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में एक अज्ञात पर्स मिला, जिसमे 3230 की नकदी व कुछ जरूरी दस्तावेज थे, पर्स को देखने पर एक नंबर मिला, जिस पर सम्पर्क करने पर व्यक्ति ने अपना नाम रोहित ठाकुर s/o देश राज उम्र -29 वर्ष निवासी जम्मू- कश्मीर बताया व मिलान करने पर सही पाया गया, ततपश्चात पर्स उनके सुपर्द किया गया, उनके द्वारा sdrf उत्तराखण्ड पुलिस की ईमानदारी व व्यवहार की भूरी भूरी प्रशसा की गई व आभार व्यक्त किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें