उत्तराखंड: दुखद खबर , बोलेरो वाहन खाई में गिरा ,6 लोगों की दर्दनाक मौत

- पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर , रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।
इसी बीच यहां टिहरी गढ़वाल जनपद से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है।
NH 94 चंबा- धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर एक बोलेरो वाहन कोटीगाड़ के समीप खाई में गिर गई। बोलेरो मे सवार 6 लोगों की मौके पर ही मृत्यु की सूचना है ,पुलिस प्रशासन द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
बोलेरो गाड़ी चंबा से उत्तरकाशी जाते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुई है बताया जा रहा है खाई में गिरते वक्त बोलेरो गाड़ी में आग लग गई।
प्राप्त समाचार के मुताबिक गंगोत्री राजमार्ग पर कंडी सौड़ तहसील के पास एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हादसा आज ( बुधवार) दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ। गंगोत्री राजमार्ग पर कंडी सौड़ तहसील के पास कोटीगाड़ (बरसाती नाला) में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। बोलेरो वाहन चंबा से उत्तरकाशी की तरफ जा रहा था। कंडीसौड़ से पहले कोटीगाड में वाहन अनियंत्रित हो गया और पैराफीट तोड़ते हुए खाई में गिर गया।
बताया जा रहा है कि नई टिहरी के चंबा धरासू मोटर मार्ग कमांद के कोटीगाड़ में बोलेरो गाड़ी खाई में गिरने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वाहन में 6 लोग ही सवार थे, उक्त गाड़ी में सिलेंडर रखे थे। बताया जा रहा है सिलेंडर ब्लास्ट होने से यह दुखद घटना हुई । घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है।
तहसीलदार किशन सिंह महंत का कहना है कि अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास भी किए जा रहे है।
- पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं हादसे के शिकार
टिहरी गढ़वाल। वाहन में सभी सवार पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं और उत्तरकाशी की किसी पहाड़ी पर ट्रैकिंग करने के लिए उत्तरकाशी जा रहे थे। आज सुबह ये वाहन में रायवाला से उत्तरकाशी के लिए निकले थे।
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा पुलिस प्रशासन को तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें