उत्तराखंड- (दुखद) पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की नदी में डूबने से मौत
क्षेत्र में शोक की लहर, परिवार में मचा कोहराम
Champawat News: उत्तराखंड के चंपावत जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां चल्थी नदी में डूबने से चम्पावत के एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। युवक ग्राम मुड़ियानी का रहने वाला था। वह अपनी कार से हल्द्वानी से चम्पावत लौट रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। मृतक राजकीय महाविद्यालय चम्पावत में छात्र संघ का अध्यक्ष रह चुका है।
चंपावत के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल महरा की नदी में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना पर परिवार व क्षेत्र में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम मुड़ियानी चम्पावत निवासी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल महरा अपने परिजनों के साथ हल्द्वानी से कार में चम्पावत आ रहे थे। चल्थी की लधिया नदी के पास वह कार से उतरे और स्नान करने लगे। इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। निर्मल को डूबता देख उनकी पत्नी सोनम ने शोर मचाकर मदद मांगी। वहां मौजूद लोगों ने निर्मल को पानी से बाहर निकाला व उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया।
कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है। आज रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें