उत्तराखंड- (दुखद) बैल के हमले में ग्रामीण की मौत , परिवार में मातम

- दीपावली पर हुई घटना से परिजनों में मचा कोहराम ,गांव में शोक की लहर
Almora News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत रानीखेत से दुखद खबर सामने आई है यहां बेल के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई दीपावली की पूर्व संध्या पर हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया वहीं गांव में शोक की लहर है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत तहसील अंतर्गत कुलसीबी ग्रामसभा के खोल्टा निवासी दिगंबर दत्त तिवारी पुत्र स्व. ख्याली राम की बैल के हमले से मृत्यु हो गई, बीचबचाव में उनके पुत्र हेम चन्द्र तिवारी का पैर फैक्चर हो गया है जबकि वहीं पर खड़े दो बच्चों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई । स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रविवार सांय लगभग 3:00 बजे दिगम्बर दत्त तिवारी अपने छोटे-छोटे दो पौत्रों के साथ दुकान को जा रहे थे तभी उसी ग्रामसभा के बगथल निवासी पूरन सिंह के द्वारा विगत तीन वर्षों से छोड़े गए बैल ने हमला कर दिया । हमले में दिगम्बर दत्त तिवारी बुरी तरह जख्मी हो गए जबकि बीचबचाव करने गए उनके पुत्र हेम चन्द्र तिवारी को काफी चोट आई और उनका पैर फैक्चर हो गया । ग्रामीणों द्वारा घायलों को पीठ में रखकर सड़क मार्ग तक पहुँचाया और वहां से गाड़ी द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को ले जाया गया । रानीखेत से हल्द्वानी आते समय रास्ते में घायल दिगम्बर दत्त तिवारी ने दम तोड़ दिया ।
दीपावली के उत्साही माहौल को एक थोड़ी सी लापरवाही ने गमगीन माहौल में बदल दिया । मृतक के परिजनों का कहना है कि वर्षों तक अपने खेतों में काम करवाने के बाद पूरन सिंह द्वारा अपने बैल को आवारा छोड़ दिया गया है, जो आज घातक सिद्ध हुआ है, भविष्य में भी इस तरह की किसी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है । ग्रामीणों द्वारा बैल स्वामी को बार-बार इस बाबत बताया गया परंतु उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और उनके द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है ।
ग्रामीण की असमय मौत से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है, उनके द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा से इस पर कार्यवाही किए जाने तथा मृतक के परिजनों को मुवावजा दिए जाने की अपील की है । ग्रामीणों द्वारा यह भी चेतावनी दी गई कि यदि बैल स्वामी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तथा शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो उनके द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें