Uttarakhand Rojgar Mela: उत्तरकाशी में 26 जून को लगेगा रोजगार मेला , देखें डिटेल
Uttarkashi News , Uttarkashi employment fair – जिला सेवायोजन कार्यालय उत्तरकाशी के तत्त्वाधान में मारुति सुजूकी इण्डिया लिमिटेड के द्वारा प्राधिकृत टेक्नोसिम ट्रेनिंग सर्विसेस के सहयोग से जनपद उत्तरकाशी में दिनांक 26 जून 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बड़कोट के सभागार में प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन प्रस्तावित है।
इस आशय की जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी भी रेग्यूलर बोर्ड से हाईस्कूल में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होता अनिवार्य है सफल अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 16 हजार 500 रु का मानदेय सम्बन्धित फर्म द्वारा दिया जायेगा। आयु-सीमा नियुक्ति तिथि को 18 से 20 वर्ष होती अनिवार्य है।
उक्त रोजगार मेला हेतु केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र हैं। मेले में प्रतिभाग हेतु कोई भी यात्रा व्यय देय नहीं होगा। अभ्यर्थी के द्वारा उक्त तिथि को अपने प्रपत्र आदि के साथ पासपोर्ट साइज के 02 नवीनतम फोटोग्राफ्स नियोक्ता कंपनी के प्रतिनिधि के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं०–7465964718 और
8278760755 पर संपर्क कर सकते है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें