Uttarakhand Rojgar Mela 2025: रोजगार भर्ती मेले ,इन दो जिलों में 08 और 10 नवंबर को लगेंगे , देखें डिटेल
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के अवसर पर रोजगार मेलों का भव्य आयोजन
उत्तराखंड के इन दो जिलों में 08 और 10 नवंबर को लगेंगे रोजगार भर्ती मेले
रोजगार मेलों में प्रतिभाग करेंगी कई नामी गिरामी औद्योगिक कंपनियों
Uttarakhand Employment Fair 2025: (उत्तराखंड रोजगार भर्ती मेला)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रोजगार भर्ती मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 8 नवंबर को पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में जबकि 10 नवंबर को बागेश्वर जिले कपकोट में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
पौड़ी जिले के कोटद्वार में 8 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला
Phori Garhwal News- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के शुभ अवसर पर कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग व पौड़ी जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 8 नवंबर को कोटद्वार के पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल पीजी कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन होगा। मेला सुबह 11 बजे से शुरू होगा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी लैंसडाउन उत्तम कुमार ने बताया कि मेले में हरिद्वार व कोटद्वार क्षेत्र की करीब 14 से 15 औद्योगिक इकाईयों के हिस्सा लेने की संभावनाएं है। इनमें 8 से 9 सौ अभ्यर्थियों को रोजगार मिल सकता है। बताया कि इस मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट सहित फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, ऑटोमोबाइल से आईटीआई और इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल में डिप्लोमा या बीटेक सहित डीफार्मा बीफार्मा, स्नातक केमिस्ट्री योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं।
इसमें भाग लेने वाला कोई भी युवा 8 नवंबर को अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, सीवी, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र व सेवायोजन प्रमाण पत्र सहित प्रतिभाग कर सकते हैं। मेले के साथ ही श्रम कार्ड वितरण, श्रम किट वितरण, डिजिटल साक्षरता कैम्प, ट्रांसपोर्ट मेला, किसान मेला, ऋण वितरण आदि कार्यक्रम भी इस दौरान आयोजित होंगे।
बागेश्वर जिले के कपकोट में 10 नवम्बर को आयोजित होगा रोजगार भर्ती मेला
बागेश्वर। जिला सेवायोजन कार्यालय बागेश्वर द्वारा आगामी 10 नवम्बर 2025 (सोमवार) को प्रातः 09:00 बजे से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कपकोट में एकदिवसीय रोजगार भर्ती मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियाँ जैसे — Layam Flexi Solutions, Tata Motors Ltd, Tata Electronics System Pvt. Ltd, Blink Commerce Pvt. Ltd., Lava International, Overdrive Electronics Pvt. Ltd., IUJN Electronics Pvt. Ltd., Bansal Wire Industries Ltd., Barbeque Nation, Pukhraj Healthcare Pvt. Ltd. एवं Vardhman Textiles Ltd. भाग लेंगी। ये कंपनियाँ ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक, सर्विस, हेल्थ, टेक्सटाइल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।
इस अवसर पर विभिन्न पदों के लिए कक्षा 10वीं से स्नातक/डिप्लोमा योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित युवाओं को ₹12,000 से ₹25,000 तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, बायोडाटा और पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेला युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर है।
रोजगार मेले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सेवायोजन कार्यालय बागेश्वर से दूरभाष 05963–220110 पर संपर्क किया जा सकता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


