Uttarakhand Rojgar Mela 2024: बेरोजगार युवाओं के लिए 11 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला , देखें डिटेल
Uttarakhand Employment Fair Udham Singh Nagar- उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में 11 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 20 औद्योगिक इकाइयां भाग लेंगी ,रोजगार मेले में 500 युवाओं के चयन का लक्ष्य रखा गया है।
जिला सेवायोजन कार्यालय, रूद्रपुर (ऊधमसिंहनगर) में रोजगार मेला लगने जा रहा है। जिला सेवायोजन अधिकारी ऊधमसिंहनगर राजेश दुर्गापाल ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, ऊधमसहिनगर द्वारा दिनांक 11 नवम्बर 2024 को जिला सेवायोजन कार्यालय, स्टेडियम रोड निकट जिला पंचायत रूद्रपुर (ऊधमसिंहनगर) में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें जनपद में स्थापित सिडकुल पंतनगर एवं सितारगंज की ऑटोमोबाइल, फूड, प्रोडक्शन, पैकेजिंग, फाइनेन्स एवं सिक्योरिटी आदि क्षेत्रों से सम्बन्धित लगभग 20 औद्योगिक इकाईयों के भाग लेने की संभावना है, जिसमें विभिन्न शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आई०टी०आई०. डिप्लोमा, बी०टेक, की लगभग 500 रिक्तियों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
सभी इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अपना नवीनतम फोटो, सी०वी०, समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, तथा 10 नवम्बर 2024 तक भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें