उत्तराखंड: राज्य में अगले दो दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट, पढ़िए अपने जनपद के मौसम का हाल
देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट। मौसम विभाग ने राज्य में 26 एवं 27 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के 5 जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 जुलाई और 27 जुलाई को उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसमे पिथौरागढ़, बागेश्वर ,नैनीताल ,पौड़ी और देहरादून जिलों के लिए रेड अलर्ट, जारी किया गया है। जबकि अन्य जनपदों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा है कि 26 जुलाई और 27 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड रोड ब्लॉक और नदियों के जलस्तर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। यही नहीं मैदानी इलाकों में नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से आसपास की बस्तियों में पानी आ सकता है। इसलिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में 29 जून तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

इसी क्रम में 28 एवं 29 जून को राज्य के देहरादून , उत्तरकाशी , टिहरी, पौड़ी, नैनीताल ,पिथौरागढ़ , जनपदों में तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों तथा पर्वतीय क्षेत्र के संवेदनशील राजमार्गों और नदी नालों से सावधान रहने की सलाह दी है।
इस तरह मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही हुई तो राज्य में आगामी 30 जून तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।
अगले कुछ दिन सतर्कता बरतने की अपील

मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर राज्य वासियों से अगले कुछ दिन सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा है कि मेरा सभी से निवेदन है कि ऐसे समय में आप सभी पूर्ण सतर्कता का पालन करें। प्रशासन को भी रेड अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं, श्री धामी ने ट्वीट कर कहा मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है इसको लेकर राज्य के सभी नागरिकों से निवेदन है कि ऐसे समय में आप पूर्ण सतर्कता का पालन करें प्रशासन को भी रेड अलर्ट मोड पर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें