Uttarakhand: राशन कार्ड धारक 31 मई तक जरूर करा लें ये काम, वरना सरकारी राशन से हो जाएंगे वंचित

उत्तराखंड शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में ई-पाॅस मशीन के माध्यम से शत-प्रतिशत बायोमेट्रिक/ ऑनलाइन आधार पर ऑथेन्टिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जाना है।
जिसके लिए समस्त राशन कार्ड धारकों अथवा यूनिटों का आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होना अनिवार्य है।
Uttarakhand Ration card Big News: समस्त राशन कार्ड धारकों के जरूरी खबर है कि जिन उपभोक्ताओं का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है अथवा आधार कार्ड अपडेट नहीं है ऐसे सभी राशन कार्ड धारक जल्द अपना मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लिंक करवाना सुनिश्चित करें। ऐसा न होने की दशा में उन्हें राशन से वंचित होना पड़ सकता है।
जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में माह मई, 2025 से ई-पाॅस मशीन के माध्यम से शत-प्रतिशत बायोमेट्रिक/ ऑनलाइन आधार पर ऑथेन्टिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जाना है। इसके अलावा विषम परिस्थितियों (असाध्य रोग, विकलांगता, अत्यधिक उम्र आदि) कार्ड धारकों की सुविधा के लिए ई-पाॅस मशीन में फिंगर प्रिंट स्कैन न होने की स्थिति में आधार ओटीपी के माध्यम से राशन का वितरण किया जा रहा है। जिसके लिए समस्त राशन कार्ड धारकों अथवा यूनिटों का आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि कतिपय राशन कार्ड धारकों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक न होने के कारण उनका उन्हें राशन प्राप्त करने में समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने ऐसे सभी राशन कार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा कि वह 31 मई, 2025 तक अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करवाना सुनिश्चित करें, ताकि फिंगर प्रिंट न आने की स्थिति अथवा विषम परिस्थितियों में उन्हें राशन से वंचित न होना पड़े।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें