उत्तराखंड राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने डॉ कल्पना सैनी को बनाया प्रत्याशी

देहरादून। भाजपा हाईकमान ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की सूची रविवार को जारी कर दी है। उत्तराखंड से डा. कल्पना सैनी के नाम पर मुहर लगा दी है।
चार जुलाई को राज्यसभा से खाली हो रही सीट के लिए एक उत्तराखंड से भी है। जिसके लिए डा.कल्पना सैनी भाजपा की प्रत्याशी होंगी।
रुड़की रहनी वाली डा. कल्पना सैनी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष हैं। जिन्हें अब राज्यसभा का टिकट दिया जाएगा। कल्पना सैनी हरिद्वार भाजपा की जिलाध्यक्ष रह चुकी हैं 2022 विधानसभा चुनाव में उन्होंने रुड़की विधानसभा सीट से मजबूत दावेदारी पेश की थी। भाजपा हाईकमान ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर, दो महीने से मीडिया में चल रही कयासबाजी पर भी रोक लगा दी है। कल्पना सैनी एक शिक्षक थी, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुडी रही।
गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा का कार्यकाल चार जुलाई को खत्म होने से यह पद रिक्त हो रहा है। राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई है, जबकि 10 जून को मतदान होना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें