उत्तराखंड- यहां ग्रामीण को घर से उठा ले गया गुलदार , शव बरामद- क्षेत्र में दहशत
- ग्रामीणों ने की गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग , डीएम ने क्षेत्र में पिजरा लगाने के दिए निर्देश

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में गुलदार का आतंक इस कदर व्याप्त है कि लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर है। ताजा घटनाक्रम में टिहरी गढ़वाल जनपद में गुलदार ग्रामीण को घर से उठाकर ले गया जिसका क्षत-विक्षत शव जंगल से बरामद हुआ इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह टिहरी जिले की गाजा तहसील के ग्राम पासर निवासी 54 वर्षीय राजेंद्र सिंह को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया बताया जा रहा है गुलदार उन्हें घर से घसीट कर जंगल में ले गया।
इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष रहा मौके पर पहुंची जिलाधिकारी ने वस्तु स्थिति समझते हुए वन विभाग से तुरंत पिंजरा लगाकर आदमखोर से सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोष जताया।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ईवा आशीष श्रीवास्तव ग्राम पासर पहुंची और मृतक राजेंद्र के परिजनों से मिल उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को मृतक के परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों की शिकायतों और मांगों का संज्ञान लिया और संबंधित वन अधिकारी को बुलाकर आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने गुलदार के पकड़े जाने तक बच्चों को स्कूल जाने के लिए दो से तीन वाहन तैनात करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गांव में बाघ पर नजर रखने के लिए गांव स्तर पर कुछ लोगों की टीम बनाई जाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें