उत्तराखंड: युवती पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे थे पिता- पुत्र , पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2018 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Phori Garhwal News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद अंतर्गत श्रीनगर में हिंदू लड़की के धर्मांतरण कोशिश के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में युवती के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में युवती के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा पंजीकृत किया था। मुकदमे के बाद दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। आज पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
सहेली के जरिए हुई थी मुलाकात
श्रीनगर की एक युवती की सहेली के जरिये कुछ साल पहले एक युवक से मुलाकात हुई थी। युवक व युवती का मेलजोल बढ़ने लगा। इस बीच युवक ने युवती को धर्म परिवर्तन के लिए प्रोत्साहित किया। इसमें युवक के पिता ने भी सहभागिता निभाई। बेटी के व्यवहार में परिवर्तन देख युवती के माता-पिता ने उससे पूरी जानकारी ली तो बेटी ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया।
युवती के पिता ने पुलिस में कराई शिकायत दर्ज
श्रीनगर निवासी युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी बेटी को दूसरे समुदाय के लोग धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे हैं । आरोपी हिजाब पहनने और नमाज पढ़ने के लिए कह रहे हैं और साथ ही धर्म परिवर्तन के बाद शादी करने के लिए दबाव भी बना रहे हैं। मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया साथ ही अन्य लोगों से भी पूछताछ की।
पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को दबोचा
कोतवाल श्रीनगर रवि कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी बेटे मुजीब खान (22) और उसका पिता बाबू खान (45) निवासी बदायूं यूपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर दोनों को जिला कारागार खांड्यूसैण भेज दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें