उत्तराखंड- प्रदेश में एक अप्रैल से महंगी हो जाएगी बिजली , पढ़िए कितनी होगीं नई दरें
प्रदेश में एक अप्रैल से बिजली की नई दरें होगीं लागू
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में एक अप्रैल से विद्युत नियामक द्वारा बिजली की नई दरें लागू कर दी जाएंगी। जन सुनवाई पूरी करने के बाद अब दरों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रतिवर्ष प्रदेश में बिजली की नई दरें निर्धारित की जाती है और इस वर्ष भी आम जन को एक अप्रैल से नई बदली हुई बिजली दरों के लिए तैयार रहना होगा। आयोग द्वारा गढ़वाल और कुमाऊं में अलग अलग जगहों पर जनसुनवाई की है।
- लोगों से ऊर्जा निगम के बिजली दरें साढ़े पांच प्रतिशत बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर सुझाव और आपत्तियां मांगी।
बीते 2 वर्ष में बिजली दरें
ऊर्जा निगम ने वर्ष 2021 में 13.25 प्रतिशत बिजली दरों को बढ़ाकर प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा था। आयोग ने बिजली दरों में 3.54 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की। वही साल 2020 में 6 % बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव भेजा गया लेकिन आयोग ने दरें बढ़ाने के बजाय 4% कम कर दी थी।
इसके लिए विद्युत नियामक आयोग के स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोग ने गढ़वाल और कुमाऊं में अलग अलग स्थान पर जनसुनवाई की। लोगों से ऊर्जा निगम के बिजली दरें साढ़े पांच प्रतिशत बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर सुझाव और आपत्तियां मांगी।
विद्युत नियामक आयोग के सदस्य एमके जैन ने बताया कि ऊर्जा निगम के बिजली दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जन सुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। अब जल्द से जल्द बिजली की नई दरों को जारी कर दिया जाएगा।
पिछले लंबे समय से जनता के प्रति आयोग नरम
विद्युत नियामक आयोग पिछले लंबे समय से जनता के प्रति नरम रुख अपनाए हुए है। ऊर्जा निगम के दरों में बढ़ोत्तरी के भारी भरकम प्रस्ताव पर मुहर लगाने की बजाय आयोग मामूली बढ़ोत्तरी कर रहा है। आयोग का तर्क है कि ऊर्जा निगम के खर्चों, लाइन लॉस का भार आम जनता पर पड़ने नहीं दिया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें