उत्तराखंड: राज्य के इन जनपदों में भारी से भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
देहरादून (weather alert): उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज तल्ख रहने की संभावना है। IMD ने आज राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के देहरादून , नैनीताल , पौड़ी ,हरिद्वार ,चंपावत ,उधम सिंह नगर जनपदों के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश तथा शेष जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
जारी अलर्ट के मुताबिक राज्य के 3 जनपदों नैनीताल , उधम सिंह नगर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका के चलते सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टानें खिसकने की आशंका है। इसके अलावा नदी-नालों के उफान पर आने और निचले क्षेत्रों में जलभराव होने के आसार हैं। इसको लेकर सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही हुई तो आज राज्य के लगभग सभी जनपदों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
खतरे के निशान पर पहुंचा गंगा का जलस्तर , कई सड़कें बंद
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है राज्य अधिकांश जनपदों में बारिश के कारण सड़कों को नुकसान पहुंचा है और कई जगहों पर सड़कें बह गई हैं जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है वहीं चमोली जिले के सुदूर इलाके में भारी बारिश के कारण निजमूला घाटी भारी बारिश की चपेट में आ गई और पुल में वीर गंगा में बाढ़ की चपेट में आ गया है। जानकारी के मुताबिक चमोली जिले के लामबगड़ के पास बारिश के कारण बद्रीनाथ यात्रा रोक दी गई और जिला प्रशासन ने करीब 17 सौ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया है। वहीं हरिद्वार में गंगा में तेज बहाव के कारण भीमगोड़ा बैराज के गेट खोलने पड़े हैं जबकि मसूरी के केम्पटी फॉल में भी पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है हरिद्वार में रविवार दोपहर गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशान पर पहुंच गया था सिंचाई विभाग ने जलस्तर बढ़ने के बाद भीमगौड़ा बैराज के गेट खोल दिए गए हैं और गंगा क्षेत्रों और बाढ़ चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें