उत्तराखंड- पुलिस महकमे में कई अफसरों के तबादले , 17 नए पुलिस उपाधीक्षकों को जिले भी आवंटित
देहरादून। विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस विभाग में लगातार तबादलों का दौर जारी।
पुलिस उपाधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल को देहरादून से हरिद्वार ,अभय कुमार सिंह को हरिद्वार से उधम सिंह नगर ,अनिल कुमार जोशी को पौड़ी से देहरादून ,गणेश लाल को रुद्रप्रयाग से पौड़ी गढ़वाल और मनोज कुमार ठाकुर को उधम सिंह नगर से पुलिस मुख्यालय ट्रांसफर किया गया।इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक हेमेंद्र सिंह नेगी को हरिद्वार ,सुरेंद्र सिंह भंडारी को उत्तरकाशी ,ओम प्रकाश भट्ट को आईआरबी द्वितीय ,अनिल मनराल को सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी ,अनुज कुमार को अभिसूचना मुख्यालय प्रमोद कुमार घिल्डियाल को 40 वी वाहिनी पीएसी ,अनुज को 40c वाहिनी पीएसी ,जोधा राम जोशी को मंडला अधिकारी हरिद्वार , कमल सिंह पवार को सीआईडी खंड देहरादून ,सुनीता वर्मा को पीटीसी नरेंद्र नगर ,अन्नाराम आर्य को 46 वी वाहिनी पीएसी की जिम्मेदारी दी गई।


- ट्रेनिंग पूरी कर चुके 17 पुलिस उपाधीक्षकों को जनपद किए आवंटित–
देहरादून। पुलिस विभाग से एक और बड़ी खबर ,सीधी भर्ती वाले 17 पुलिस उपाधीक्षकों को प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद जनपद किए गए आवंटित।
अंकित कंडारी को बागेश्वर नीरज सेमवाल को देहरादून सुमित पांडे को पिथौरागढ़ नितिन लोहानी को नैनीताल अभिनव चौधरी को चंपावत परवेज अली को उधम सिंह नगर विभा दीक्षित को नैनीताल अस्मिता ममगई को टिहरी गढ़वाल रीना को हरिद्वार ओशिन जोशी को अल्मोड़ा हर्षवर्धन सुमन को रुद्रप्रयाग विभव सैनिकों पौड़ी गढ़वाल नताशा सिंह को चमोली विवेक सिंह कुटियाल को एसटीएफ देहरादून प्रशांत कुमार को उत्तरकाशी निहारिका सेमवाल को हरिद्वार और स्वप्निल वालों को पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा देहरादून में दी गई जिम्मेदारी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें