उत्तराखंड- पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा

- अंतरराज्यीय असलाह तस्कर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार ,4 पिस्टल , 3 तमंचे और 76 कारतूस बरामद
Udham Singh Nagar Police: उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता , पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा। यूएस नगर पुलिस ने उत्तरप्रदेश के एटा जनपद से अवैध असलहा की खेप लाकर जनपद में सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय असलाह तस्कर गिरोह के दो सदस्यो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चार पिस्टल, तीन तमंचे सहित 76 कारतूस बरामद हुए है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की किच्छा पुलिस को अवैध असलाह सप्लाई करने की सूचना मिली रही थी जिस पर पुलिस ने पिपलिया मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया तभी एक बाइक नंबर यूके 06 एजी- 3691 पर सवार दोनों तस्करो को दबोच गया। पकडे गए तस्करो से पुलिस ने चार देशी पिस्टल, तीन तमंचे 20 कारतूस 315 बोर, 56 कारतूस 32 बोर के बरामद किए।
पकड़े गए तस्करो ने अपने नाम शमशेर सिंह निवासी रिसौली फार्म थाना बहेड़ी जनपद बरेली, इश्मीत सिंह उर्फ मन्नी निवासी दोपहरिया थाना पुलभट्टा बताया है। दोनों पिछले दो वर्ष से दरियाईगंज एटा उत्तर प्रदेश निवासी सुरजीत सिंह नाम के व्यक्ति से अवैध असलहा लाकर रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज में सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया की वह पिस्टल 25 हजार में खरीद कर 50 हजार में बेचते थे जबकि तंमचा पाच हजार का खरीद कर 12 हजार में बेचा करते थे। इधर पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए डीआईजी और एसएसपी ने 10-10 हजार रुपये नगद इनाम की घोषणा की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें