उत्तराखंड- पुलिस ने चार खनन माफिया दबोचे

- एसडीएम को कुचलने का प्रयास करने के हैं आरोपित
Udham Singh Nagar News: काशीपुर पुलिस ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह पर जानलेवा हमले का प्रयास करने के आरोपी क्रेटा चालक सहित खनन कार्यों में लिप्त चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
बताते चलें कि एसडीएम के चालक दीपक कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि 22 दिसंबर 2022 की रात करीब साढ़े नौ बजे जैतपुर कुण्डेश्वरी रोड पर स्कूल के पास खनन की चैंकिंग की जा रही थी, तभी कुछ लोग एक गाड़ी से एसडीएम की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। इसी बीच खनन के कुछ वाहन दिखाई दिये तो चैकिंग के लिए एसडीएम अभय प्रताप सिंह गाड़ी से उतरने लगे। ठीक उसी समय एक क्रेटा गाड़ी जो पहले से ही वहां मौजूद थी, केे चालक ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर में एसडीएम बाल बाल बच गए। टक्कर मारने के बाद क्रेटा गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भाग गया, लेकिन गाड़ी का नंबर एसडीएम के चालक ने नोट कर लिया था। एसडीएम के चालक की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
दोपहर को सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि क्रेटा गाड़ी के मालिक का पता लगाते हुए पुलिस ने प्रकाश में आये लोगों के यहां दबिश दी तो वे अपने घरों से फरार थे। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्रेटा चालक एवं तीन अन्य लोगों को मानपुर रोड से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त क्रेटा चालक रियाज आलम पुत्र शमीम अहमद, शाहरुख अली पुत्र अफसर अली, अरबाज पुत्र भूरा तथा अरशद पुत्र चंदा निवासीगण ग्राम घोसीपुरा, तहसील स्वार, जिला रामपुर, यूपी ने पुलिस को बताया कि उनके खनन के वाहन चलते हैं और इसी क्रेटा कार से फील्डिंग कर वह अपने खनन वाहनों को आसानी से निकाल ले जाते हैं।अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, देवेंद्र सामंत व संतोष देवरानी, कां. सुरेंद्र सिंह व गिरीश मठपाल शामिल थे।
- काशीपुर से पत्रकार राजू अनेजा की रिपोर्ट–
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें