उत्तराखंड: पुलिस ने किया डबलिंग गैंग का भंडाफोड़ ,सरगना समेत 6 गिरफ्तार

- ठगी व अपहरण कर लूटे गए आठ लाख रुपये भी बरामद
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस ने पैंसा डबल कर गुमराह कर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों में एक महिला भी शामिल है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि डबलिंग गैंग के सरगना इंद्रपाल के नेतृत्व में करनैल सिंह, कुलविंदर कौर, सोहन सिंह, बलविंदर सिंह, गुरमेज सिंह को जानकारी हुई की नानकमत्ता क्षेत्र के रहने वाले ही एक व्यक्ति जिसका नाम अमरीक सिंह है। उसकी माता गुरमीत कौर ने हाल ही में अपनी जमीन बेची है और उसके पास लाखों रूपए हैं। जानकारी प्राप्त होने पर उपरोक्त षणयंत्रकारियों ने एक योजना बनाई और गुरमीत कौर और उसके पुत्र अमरीक सिंह को पैसे डबल करने का झांसा दिया और एक विशेष प्रकार की विधि को बताया और उस विधि में प्रयोग होने वाले सामान के बारे में बताया। जिसमें पकड़ी गयी गैंग के लोग कागज, सियाही, शीशे आदि जैसी वस्तुओं का प्रयोग होना बताते हुए अमरीक सिंह और उसकी माता को झांसे में ले कर लाखों की नकदी उनसे ठग ली। जिसे गैंग का ही एक करनैल सिंह अपने घर ले गया। इसी प्रकार की ठगी इन लोगों ने अन्य जगहों पर भी अंजाम दी हैं ।
गिरफ्तार किये गए 6 आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया की गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में से 3 अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर हैं जिनपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पकडे गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक दोनाली बन्दूक, ठगी में प्रयोग होने वाला शीशा और करीब 8 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। एक महिला आरोपियों सहित ठगी के सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पूरे मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने टीम को पांच हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है।
- बरामद सामान-
1- 08 लाख रुपए ( 500/- रुपए के 1600 नोट)
2- 1130 भूरे रंग के नोटनुमा काग़ज़ के टुकड़े
3- 483 सफ़ेद रंग के नोटनुमा काग़ज़ के टुकड़े
4- एक लाईसेंस बंदूक़ 12 बोर 02 नाली काले रंग की व एक लाईसंस बुक !
5- एक पारदर्शी शीशा ( डब्लिंग मशीन)
6- एक फूलदार चादर
7- एक स्विफ़्ट कार UK07 BM- 9065
गिरफ़्तार अभियुक्तगण-
1- (गेंग लीडर) इन्द्रपाल सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी वनगवा थाना खटीमा उम्र- 40 वर्ष
2- (हिस्ट्रीशीटर) करनैल सिंह पुत्र साईया सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी थाना नानकमत्ता उम्र- 59 वर्ष
3-सोहन सिंह पुत्र चिंता सिंह निवासी नौगवां ठग्गू थाना खटीमा उम्र- 35 वर्ष
4- बलविंदर सिंह पुत्र संतोक सिंह निवासी विजयपुर पकड़िया चौकी मझौला थाना नयूरिया ज़िला पीलीभीत उo पo उम्र- 40 वर्ष।
5- गुरमेज सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम रगुलिया थाना खटीमा उम्र- 42 वर्ष
6- कुलविंदर कौर पत्नी करनैल सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी थाना नानकमत्ता उम्र- 55 वर्ष
पुलिस टीमः-
1-थानाध्यक्ष केo सीo आर्य
2-उo निo जावेद मालिक
3-उo निo शंकर सिंह बिष्ट
4-उo निo बिजेंद्र कुमार
5-उo निo दरबान सिंह
6-उo निo मंजू पवार
7- हे0 का0 प्रो0 48 पूरन सिंह
8- कानि0 08 लोकेश तिवारी
9-कानि0 106 पूरन सिंह
10-कानि0 674 राजकुंवर सिंह
11-कानि0 1062 प्रकाश आर्या
12-कानि0 406 यशवंत सिंह
13-कानि0 1178 गिरीश चंद्र
14- कानि0 98 नवनीत कुमार
15-म0 का0 309 बीना कोहली
16-कानि0 1102 राजेश कुमार
17-कानि0 621 तारादत्त
18- म0 का0 1100 विद्या रानी
19- क़ानि० 229 रमेश भट्ट
पुलिस ने जारी की अपील-
जनपद ऊधम सिंह नगर की समस्त जनता से अपील करती है कि डबलिंग गैंग से सावधान रहे । किसी भी प्रकार की कोई मशीन या कथित तंत्र विद्या किसी भी प्रकार से नोटों को दोगुना नही करती है। अपराध करने का तरीका-ठगी गैंग पहले जानकारी करते है की उनके आस- पास किसके पास वर्तमान में रुपए आए है फिर ये गैंग उस व्यक्ति के किसी जानने वाले व्यक्ति के ज़रिए सम्पर्क करते है उसके बाद रुपए दोगुना करने का झाँसा देते है। पहली बार में 10-20 हज़ार रुपए दोगुना करके वापिस दे देते है यक़ीन हो जाने पर लालच देकर लाखों की रक़म को हड़प कर लेते है। और मौके पर या तो लूट/ चोरी की घटना करवाते है या रुपए डबल करने वाला शीशा तोड़कर काग़ज़ के टुकड़े जलाकर मूल रुपए आँखो का धोका देकर मोके से ग़ायब कर देते है! समस्त जनता से अपील है कि किसी व्यक्ति के झाँसे में ना आए और अपनी मेहनत की कमाई को लूटने से बचाए और ऐसे गैंग और घटना की जानकारी 112 व थाने पर देकर ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कराने में मदद करे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें