Uttarakhand: पीएम मोदी ने मुखबा में की मां गंगा की विशेष पूजा, हर्षिल में जनसभा ,video

उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुखबा स्थित गंगा मंदिर में 20 मिनट तक मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से प्रधानमंत्री को गंगाजल भेंट किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखबा में बर्फ से ढके पहाड़ों की सुंदरता का आनंद लिया। उन्होंने यहां एकत्र लोगों का अभिवादन भी किया।
दिल्ली से सुबह 8.30 बजे देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां सीएम पुष्कर धामी ने स्वागत किया। पीएम सबसे पहले उत्तरकाशी के मुखवा गए और मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर दर्शन-पूजन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के गंगोत्री के मुखवा में मां गंगा की पूजा की ,इसके बाद हर्षिल में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,’उत्तराखंड की ये देवभूमि अध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है। चारधाम और अनंत तीर्थों का आशीर्वाद ही है कि मुझे जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन गद्दी स्थल पर एक बार फिर आने का सौभाग्य मिला है. अपने परिवार जनों से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं।
पीएम मोदी ने आगे कहा,’कुछ महीने पहले मुझे यह अनुभूति हुई कि जैसे मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया है. मां गंगा की ही दुलार है. अपने इस बच्चे के प्रति उनका स्नेह है कि आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया हूं।
इससे पहले पीएम मोदी अपने दौरे के लिए उत्तराखंड के देहरादून में स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. यहां से वह भारतीय वायुसेना के MI-17 हेलिकॉप्टर से उड़ान भरकर मुखबा पहुंचे।
प्रधानमंत्री आज गंगोत्री नेशनल पार्क में दो ट्रेक रूट जादूंग जनकताल ट्रेक और नीलापानी ट्रेक का भी उद्घाटन करेंगें ,ये ट्रेक 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान बंद कर दिए गए थे। इस ट्रेक पर आईटीबीपी और एनआईएम साथ मिलकर ट्रेक करेंगे।
सीमांत गांवों के लोग सुबह से जुटे
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सीमांत गांवों से लोग गुरुवार सुबह 7 बजे से ही जनसभा स्थल पर पहुंचने लगे। ग्रामीणों में प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर भारी उत्साह है, खासकर ऐसे समय में जब भारत-चीन सीमा से सटे क्षेत्रों में सरकार विकास कार्यों को गति दे रही है।
प्रधानमंत्री ने 20 मिनट तक की मां गंगा की पूजा अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हर्षिल मुखबा स्थित गंगा मंदिर में 20 मिनट तक मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के हर्षिल पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने मुखवा में मां गंगा की पूजा.अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित किया। इसके अलावा पीएम मोदी हर्षिल में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि पीएम मोदी का इस साल उत्तराखंड का दूसरा दौरा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आभार किया। सीएम धामी के आग्रह पर शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के प्रस्तावित दौरे के तहत सबसे पहले गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा मुखीमठ जाकर गंगा मंदिर में दर्शन व पूजा किया। तय कार्यक्रमानुसार पीएम मोदी सवा नौ बजे मां गंगा का शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव में गंगा जी की विशेष पूजा.अर्चना की। गंगोत्री मंदिर समिति ने उन्हें पारंपरिक पहाड़ी परिधान चपकन पहनाने का निर्णय लिया है। यह विशेष परिधान पारंपरिक रूप से मुखवा गांव में सम्मान का प्रतीक माना जाता है और गर्म कोट की तरह पहना जाता है। इस दौरान हर्षिल पहुंचकर उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी देखी, इसके बाद जादुंग व पीडीए के लिए मोटर बाइक व एटीवी-आरटीवी रैलियों तथा जनकताल एवं मुलिंगला के लिए ट्रैकिंग अभियानों को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। पीएम मोदी करीब साढ़े चार घंटे उत्तराखंड में रहने वाले हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी हर्षिल के लिए सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। अब वे मुखबा गांव पहुंचे हैं। पीएम के कार्यक्रम के दौरान हर्षिल और मुखबा क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया है। जमीन से आसमान तक पर चौकसी बढ़ाई गई है। वहीं हर्षिल में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में उत्साह दिख रहा है। सीमांत गांव के ग्रामीण गुरुवार सुबह 7 बजे से ही जनसभा स्थल पर पहुंचने लगे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें