उत्तराखंड पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान आज शुरू ,21 लाख से अधिक मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला

10 जिलों के 40 विकासखंडों में आज हो रहा मतदान
देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, 28 जुलाई 2025 को 12 जिलों के 40 विकासखंडों में हो रहा है। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ यह मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। इस चरण में 5,033 पदों के लिए 14,751 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, और जिला पंचायत सदस्यों के लिए कुल 5,033 पदों पर मतदान हो रहा है। इसके लिए 4,433 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं, जिनमें से 275 पार्टियां शनिवार को और शेष रविवार को अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो चुकी हैं। कुल 8,276 मतदान केंद्रों और 10,529 मतदान स्थलों पर वोट डाले जा रहे हैं।
कुल 2157199 मतदाता छोटी सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे। इसमें 10,45,643 महिला मतदाता, 11,11,490 पुरुष मतदाता व 66 अन्य शामिल हैं। बता दें कि पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुआ है। आयोग को उम्मीद है कि दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है।
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 28 जुलाई को डोईवाला, रायपुर और सहसपुर के सभी 581 बूथों पर मतदान
देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 28 जुलाई को मतदान होगा। देहरादून के डोईवाला, सहसपुर और विकास नगर की सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथों पर सकुशल पहुंच चुकी है। बूथ पर मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 28 जुलाई को सुबह ठीक 8.00 बजे मतदान प्रारंभ हो गया है। मतदान सामग्री के साथ सभी पोलिंग पार्टियों को चुनाव के एक दिन पहले संबधित ब्लाक से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। पहले चरण में देहरादून के विकास नगर, चकराता व कालसी में मतदान प्रतिशत 79.49 रहा। अब 28 जुलाई को दूसरे चरण के मतदान के बाद 31 जुलाई को सभी 06 ब्लाको की मतगणना की जाएगी।
दूसरे चरण में देहरादून के 581 बूथों पर मतदान होगा। जिसमें सहसपुर के अंतर्गत सबसे अधिक 247 बूथ, डोईवाला ब्लाक के 273 और रायपुर के 61 बूथ शामिल है। प्रशासन ने बूथों पर मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर दी है। 28 जुलाई को 5 बजे मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी होगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें