Uttarakhand: इस जिले में 01 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी रहेगी, आदेश जारी

01 जुलाई को जनपद के बारहवीं तक के विद्यालय रहेंगे बंद।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों के क्रम में 01 जुलाई को कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश रहेगा।
Chamoli News: चमोली जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों के क्रम में 01 जुलाई को कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश रहेगा।
चूंकि दीर्घावकाश के उपरांत विद्यालय पुनः संचालित हो रहे हैं, अतः विद्यालय की स्थिति का आंकलन करने एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समस्त अध्यापकगण विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
रुद्रप्रयाग जिले में भी स्कूलों में छुट्टी घोषित
रुद्रप्रयाग। भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान एवं रेड अलर्ट के मध्यनजर दिनांक 01 जुलाई 2025 को जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों कक्षा 1-12 तक के (शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों) में छात्र-छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत अवकाश घोषित किया जाता है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास रुद्रप्रयाग उक्तानुसार अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी /
अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण
रुद्रप्रयाग
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें