उत्तराखंड- (हादसा) बस और ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत , सात घायल

- पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती , खटीमा- किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग में हुई घटना
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा- किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग सिसईखेड़ा के निकट बस और ट्रक की भिड़ंत में एक किशोरी की मौत हो गई जबकि 4 महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक गुरुवार की दोपहर कार को बचाने के प्रयास में बस चालक ने अचानक बस में ब्रेक लगा दिए जिससे बस ट्रक से टकरा गयी। जिसमें एक किशोरी की मौत हो गयी। जबकि सात सवारियों को चोटें आई हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

गुरुवार सुबह 10.15 बजे खटीमा से किच्छा को जा रही प्राइवेट बस एनएच सिसईखेड़ा में तिराहे के समीप ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार 17 वर्षीय किशोरी मुस्कान पुत्री इकरार निवासी बहेड़ी जनपद बरेली, हाल निवासी ड्यूढ़ी मोड़ नानकमत्ता की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में मुस्कान की बहन सानियां भी घायल हुई है। दो घायल तौफीक व अमित ओली को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बाद में दोनों को रिफर कर दिया गया। जबकि पांच घायलों का खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार संख्या यूके 06एल-4914 का चालक गलत दिशा में अपनी कार ले आया। कार को बचाने के लिए बस संख्या यूए04ई- 3775 के चालक ने तेजी से ब्रेक मार दिए जिससे बस पूरी तरह घूम गयी। बस सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक यूपी25 डीटी-2327 से टकरा गयी। इस हादसे में बस में सवार 17 वर्षीय किशोरी मुस्कान पुत्री इकरार की मौत हो गई जबकि 7 यात्री घायल हो गए जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें