उत्तराखंड मौसम – दशहरा पर इन जिलों में बूंदाबांदी और बर्फबारी के आसार , अब बढ़ेगी ठंड

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में दशहरा पर्व से ठंड में बढ़ोतरी की संभावना बताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पहाड़ों में बूंदाबांदी और बर्फबारी के बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट आने से ठंड में इजाफा होगा।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 24 अक्टूबर मंगलवार को राज्य के उत्तरकाशी, बागेश्वर ,चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है वहीं उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। Uttarakhand Weather Update
केदारनाथ धाम में जमकर हुआ हिमपात
केदारनाथ में बर्फवारी और शीत लहर के कारण पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। वहीं, बद्रीनाथ धाम की चोटियों समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई है। आसपास के निचले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई है। पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के कारण निचले जिलों में ठंड बढ़ने लगी है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम रहने के आसार हैं। यमुनोत्री धाम सहित आसपास की चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है।
यमुनोत्री धाम सहित आसपास की चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं इस मनमोहक दृश्य का लुत्फ उठा रहे हैं। यमुनोत्री धाम से तीर्थ पुरोहित मनमोहन उनियाल ने बताया है कि धाम में एक घंटे से बर्फबारी के साथ ही ओले भी पड़ रहें हैं। दोपहर बाद रोजाना बारिश बर्फबारी से तापमान में गिरावट जारी है।
दूसरी तरफ बर्फबारी के बाद प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब के प्राकृतिक सौंदर्य में निखार आ गया है। हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए 11 अक्तूबर को बंद हो गए थे। कपाट बंंद होने के बाद निरीक्षण के लिए श्री गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब ट्रस्ट की तीन सदस्यीय टीम हेमकुंड साहिब पहुंची।
गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि इस वक्त यहां चार इंच तक बर्फ जम गई है, यहां चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के बाद गोविंदघाट से किसी भी आम व्यक्ति को हेमकुंड साहिब जाने की अनुमति नहीं दी जाती है।
तापमान
मौसम विज्ञान के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक पहाड़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के अलावा प्रदेश भर में 28 अक्टूबर तक मौसम शुष रहने की संभावना है वही औसत तापमान की बात करें तो सुबह के तापमान में एक डिग्री की गिरावट आकर 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा वहीं दोपहर को 28 डिग्री सेल्सियस जबकि रात को 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। Uttarakhand Weather Update , Nowcast For Uttarakhand State
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें