Uttarakhand News: ग्राम प्रधान के भतीजे की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
पुलिस के आलाधिकारियों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों का गठन

Udham Singh Nagar Crime News- उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से बड़ी वारदात की खबर आ रही है, जहां दिनदहाड़े भाजपा नेता और किच्छा विधानसभा के अंतर्गत नवनिर्वाचित प्रधान के भतीजे की गोली मारकर हत्या की गई है।
जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर जिले के किच्छा के निवासी 25 वर्षीय आसिफ पर दर्जनों हथियारबंद लोगों ने घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसके चलते आसिफ की गोली लगने से मौत हो गई।
आसिफ भाजपा नेता और किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्वाचित प्रधान ग्राम दरउ से गफ्फार खान का भतीजा था, गोली चलने से आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
सूत्रों की माने तो हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव को लेकर दोनों पक्षों के बीच रंजिश चल रही थी, जिसमें चुनाव हारने के बाद एक पक्ष के नेता और उनके समर्थक लगातार दबाव बना रहे थे। मृतक पक्ष के लोगों का आरोप है कि सोची समझी रणनीति के तहत हमला किया गया है।
घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है जब 20 से अधिक हथियारबंद लोग राइफल पिस्टल और बंदूक लेकर गफ्फार के घर में घुस आए, जिन्होंने 60 से 70 राउंड की फायरिंग की।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 20 से अधिक हथियारबंद लोग कई राइफल, पिस्टल और बंदूक लेकर गफ्फार के घर में घुस आए। देखते ही देखते उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले में आसिफ की छाती में गोलियां लगीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं कई अन्य लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने लगभग 60 से 70 राउंड फायरिंग की।
इलाके में दहशत और तनाव
दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। दुकानों के शटर बंद हो गए और लोग घरों में दुबक गए। पुलिस को सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
परिजनों का आरोप
मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्होंने पहले भी पुलिस को धमकियों की जानकारी दी थी, लेकिन किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की। परिवार ने पूर्व विधायक और उनके कार्यकर्ताओं पर हमला करवाने का आरोप लगाया है।
प्रशासन की कार्रवाई
पुलिस ने पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें